रायगढ़ DMF फंड को लेकर सियासी घमासान तेज, कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना

रायपुर। रायगढ़ के DMF (जिला खनिज न्यास) फंड को लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष रवि भगत की चिट्ठी सोशल मीडिया पर साझा कर भाजपा पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि “सुपर सीएम कार्यकर्ताओं की भी नहीं सुन रहे, हालात ऐसे हैं कि सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। कुछ दिनों में सड़क पर सिर फुटव्वल देखने को मिलेगा।”

दीपक बैज ने जो चिट्ठी साझा की है, उसमें रवि भगत ने रायगढ़ के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम को DMF फंड के दुरुपयोग की शिकायत की थी। भगत ने लिखा था कि खनन प्रभावित इलाकों में ही इस फंड का उपयोग किया जाना चाहिए, जबकि इसका इस्तेमाल अन्य जगहों पर हो रहा है।

गौरतलब है कि भाजयुमो अध्यक्ष रहते हुए रवि भगत ने कई बार DMF फंड के सिर्फ रायगढ़ तक सीमित उपयोग पर सवाल उठाए थे और सोशल मीडिया पर लगातार इस मुद्दे को उठाया था। इस रवैये पर भाजपा ने उन्हें नोटिस भी थमाया था।

You May Also Like

More From Author