रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर स्कूली छात्रों की पढ़ाई को लेकर चिंता जताई है। एसोसिएशन ने मांग की है कि जब तक निशुल्क पाठ्यपुस्तकों की आपूर्ति नहीं होती, तब तक उनकी पीडीएफ कॉपी ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाए, ताकि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो।
पत्र में बताया गया है कि हर साल की तरह इस बार भी राज्य पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा निजी स्कूलों में निशुल्क किताबों का वितरण किया जाना था, लेकिन स्कूल खुलने के एक सप्ताह बाद भी किताबें नहीं पहुंची हैं। यहां तक कि पुस्तकें अभी तक डिपो तक भी नहीं पहुंच सकी हैं, जिससे 15 जुलाई तक देरी की आशंका जताई जा रही है।
एसोसिएशन का कहना है कि इस देरी के कारण निजी स्कूलों के सामने प्रारंभिक शैक्षणिक कार्य शुरू करने में परेशानी हो रही है। कुछ स्कूलों ने वैकल्पिक रूप से निजी प्रकाशकों की किताबें उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है, लेकिन यह हर स्कूल के लिए संभव नहीं है।
मुख्यमंत्री से की गई मुख्य मांगें:
- जब तक किताबें भौतिक रूप से नहीं मिलतीं, तब तक पाठ्यपुस्तकों की पीडीएफ कॉपी जारी की जाए।
- इससे छात्रों की पढ़ाई रुकेगी नहीं और स्कूल प्रारंभिक कक्षाएं शुरू कर सकेंगे।
