Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

नवा रायपुर में ‘होलसेल कॉरिडोर’ प्रोजेक्ट निरस्त, अब नए सिरे से बनेगी योजना

रायपुर। नवा रायपुर अटल नगर में प्रस्तावित ‘होलसेल कॉरिडोर’ प्रोजेक्ट पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में तैयार की गई इस महत्त्वाकांक्षी योजना को वर्तमान भाजपा सरकार ने निरस्त कर दिया है। अब इस परियोजना के लिए नए सिरे से योजना बनाई जाएगी।

1083 एकड़ भूमि पर बनना था एशिया का सबसे बड़ा थोक बाजार

इस कॉरिडोर के लिए पूर्व में 1083 एकड़ जमीन चिन्हित कर भू-उपयोग भी बदला जा चुका था। इसका उद्देश्य नवा रायपुर में बसाहट, निवेश और व्यापारिक गतिविधियों को गति देना था। इसे देश और दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा होलसेल मार्केट बनाने का सपना देखा गया था। पूर्ववर्ती सरकार ने 540 रुपए प्रति वर्गफीट की दर से भूखंड आवंटित करने और अतिरिक्त निर्माण लागत राज्य सरकार द्वारा वहन करने का प्रस्ताव तैयार किया था।

वर्तमान सरकार ने भूखंड आवंटन नीति को खारिज किया

नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण (NRDA) के अनुसार, अब भूमि आवंटन केवल नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। भाजपा सरकार पूर्व की दर निर्धारण नीति से सहमत नहीं है, इसी कारण पूरे प्रोजेक्ट को निरस्त कर दिया गया है।

100 करोड़ से होगा अधोसंरचना विकास

हालांकि नवा रायपुर क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विकास पर जोर दिया जा रहा है। सड़क, नाली, बिजली, और पेयजल जैसी अधोसंरचनाओं के लिए करीब 100 करोड़ रुपए की लागत से कार्य शुरू होने जा रहा है। इसमें से 30 करोड़ सड़क निर्माण पर खर्च होंगे, जबकि बाकी राशि अन्य बुनियादी सुविधाओं के विकास में लगाई जाएगी।

Exit mobile version