रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का तीन दिवसीय भव्य आयोजन 4 से 6 नवंबर को नया रायपुर में होगा, जिसमें बॉलीवुड सिंगर्स शान, नीति मोहन के साथ इंडियन आइडल फेम पवनदीप और अरुणिता सहित कई अन्य कलाकार अपनी शानदार प्रस्तुतियां देंगे।
शेड्यूल के अनुसार, 4 नवंबर को शाम 6 बजे उद्घाटन समारोह के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी, जिसमें लोक नृत्य, आदिवासी नृत्य और क्षेत्रीय संगीत कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। शाम 7:45 पर शान की परफॉर्मेंस मुख्य आकर्षण होगी।
5 नवंबर को राज्यपाल की उपस्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें पुराणिक साहू, सुरेंद्र साहू, राजेश अवस्थी और आरू साहू जैसे कलाकार प्रस्तुति देंगे। इसके बाद रात 8:30 बजे नीति मोहन अपनी प्रस्तुति से समा बांधेंगी।
6 नवंबर को शाम 5 बजे अनुराग स्टार नाइट होगी, जिसके बाद राज्य अलंकरण समारोह और मलखम्भ के विशेष प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम आगे बढ़ेगा। राज्योत्सव का समापन इंडियन आइडल फेम पवनदीप और अरुणिता की परफॉर्मेंस से होगा, जो 8:45 बजे से शुरू होगी।