छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2024: 4 से 6 नवंबर तक नवा रायपुर में होगा भव्य आयोजन, CM मोहन यादव करेंगे उद्घाटन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्योत्सव 2024 का आयोजन 4 से 6 नवंबर तक नवा रायपुर के अटल नगर में होने जा रहा है। तीन दिवसीय इस भव्य उत्सव में देश-विदेश के ख्याति प्राप्त कलाकार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे, साथ ही विभिन्न शासकीय विभागों की ओर से विकास और उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। शिल्प ग्राम, फूड कोर्ट और मीना बाजार जैसे आयोजन स्थल के प्रमुख आकर्षणों में से होंगे, जहां छत्तीसगढ़ की शिल्पकला और व्यंजन का अनुभव भी दर्शकों को मिलेगा।

राज्योत्सव का उद्घाटन 4 नवंबर को शाम 6 बजे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे, जबकि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे। 5 नवंबर को राज्यपाल रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ होगा और 6 नवंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राज्य अलंकरण समारोह एवं राज्योत्सव के समापन के मुख्य अतिथि होंगे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बॉलीवुड और क्षेत्रीय कलाकारों का प्रदर्शन

राज्योत्सव के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। 4 नवंबर को शाम 4.30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। बॉलीवुड गायक शान (शांतुन मुखर्जी) अपनी प्रस्तुति रात 7.45 बजे देंगे। इस दिन अन्य प्रस्तुतियों में रिखी क्षत्रीय की टीम द्वारा लोक नृत्य, श्मोहन चौहान की आदिवृंदम, सुनील सोनी की क्षेत्रीय नृत्य प्रस्तुति और श्री विद्या वर्चस्वी द्वारा नाम रामायण शामिल हैं।

5 नवंबर को पुरानिक साहू की ‘सांस्कृतिक लहर गंगा’, सुरेंद्र साहू और भोला यादव की लोक धुन, और नीति मोहन की प्रस्तुति होगी। 6 नवंबर को अनुराग शर्मा की ‘अनुराग स्टार नाईट’, मल्लखंभ का प्रदर्शन, बस्तर की जादू कला, और पवनदीप और अरुणिता की संगीत प्रस्तुति प्रमुख आकर्षण रहेंगे।

शासकीय प्रदर्शनी, शिल्प ग्राम और फूड कोर्ट मुख्य आकर्षण

राज्योत्सव स्थल पर शासकीय विभागों की भव्य प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें विकास कार्यों और उपलब्धियों का प्रदर्शन किया जाएगा। शिल्प ग्राम में छत्तीसगढ़ की विभिन्न शिल्पकला और वाणिज्यिक उत्पादों की प्रदर्शनी होगी। दर्शकों के लिए फूड कोर्ट और मीना बाजार जैसे आकर्षण भी होंगे, जो पूरे आयोजन में विविधता और मनोरंजन का अनुभव प्रदान करेंगे।

राज्य के दिग्गज नेता और अतिथि होंगे उपस्थित

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, मंत्रीगण, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, और अन्य कई दिग्गज नेता तथा जनप्रतिनिधि विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

You May Also Like

More From Author