छत्तीसगढ़ में धान खरीदी पर संकट, राइस मिलर्स ने उठाव रोकने का किया ऐलान

Chhattisgarh Rice Millers Strike : छत्तीसगढ़ में धान खरीदी पर गहराते संकट के बीच राइस मिलर्स एसोसिएशन ने प्रदेशभर में धान का उठाव न करने का ऐलान किया है। इस कदम से राज्य की धान खरीदी प्रक्रिया पर गंभीर असर पड़ने की संभावना है।

रायपुर में आमसभा, असहयोग आंदोलन का ऐलान

रायपुर में आयोजित आमसभा में प्रदेशभर से राइस मिलर्स ने भाग लिया। बैठक में मिलर्स ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ असहयोग आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया। मिलर्स का कहना है कि 20 दिसंबर तक लंबित भुगतान और अन्य समस्याओं का समाधान होने तक वे धान का उठाव नहीं करेंगे।

आंदोलन तेज करने की चेतावनी

राइस मिलर्स एसोसिएशन ने 21 दिसंबर को एक और आमसभा बुलाने का ऐलान किया है। इस बैठक में आंदोलन के अगले कदमों पर चर्चा की जाएगी। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार सकारात्मक पहल नहीं करती है, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। Chhattisgarh Rice Millers Strike

You May Also Like

More From Author