रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में इन दिनों सड़क की खराब हालत को लेकर शुरू हुआ मुद्दा अब सोशल मीडिया संग्राम में बदल गया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के बीच तीखी ट्विटर जंग (एक्स पोस्ट) छिड़ गई है, जिसमें आरोप-प्रत्यारोप अब शायरी और कटाक्ष के जरिए सामने आ रहे हैं।
शायराना हमला
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा पर हमला करते हुए लिखा—
“कुर्सी है तुम्हारा, ये जनाजा तो नहीं है,
कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते,
कमाल है विजय शर्मा जी!”
उन्होंने यह टिप्पणी तब की जब विजय शर्मा ने खराब सड़कों को लेकर आई एक शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए खुद भूपेश बघेल का मोबाइल नंबर सार्वजनिक रूप से पोस्ट में डाल दिया।
पोस्ट का विवाद
दरअसल, विजय शर्मा ने घुसपैठियों की सूचना देने के लिए सोशल मीडिया पर एक टोलफ्री नंबर जारी किया था। इसी पोस्ट पर एक यूज़र ने पूछा, “अगर सड़क खराब हो तो शिकायत कहाँ करें?” जवाब में विजय शर्मा ने तंज कसते हुए भूपेश बघेल का नंबर साझा कर दिया और कहा कि “यही उनकी देन है।”
भूपेश का पलटवार
यह बात भूपेश बघेल को नागवार गुज़री और उन्होंने उसी पोस्ट पर तीखी प्रतिक्रिया दी—
“आप मेरे नंबर बांट रहे हैं ताकि लोग आपको सड़कों की दुर्गति बताएं? यदि अपने बूते का नहीं लग रहा है तो उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का पद छोड़ दीजिए। बल्कि पूरी भाजपा सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए। अगर जनता को ही सब देखना है तो हम देख लेंगे, आप दफा हो जाइए।”
गड्ढा किसका है?
विजय शर्मा ने भी जवाबी हमला करते हुए कहा, “पांच साल में मोहम्मद अकबर ने उस सड़क को नहीं बनाया और भूपेश बघेल ने फंड नहीं दिया। ये गड्ढा अकबर-बघेल की देन है। अब जब इसमें प्रदर्शन करने जा रहे हैं, तो सिर्फ बैठना नहीं—उन्हें लेट जाना चाहिए, मुँह छुपाना चाहिए।”
छत्तीसगढ़ का चश्मा जरूरी
विजय शर्मा ने घुसपैठियों की जानकारी को लेकर पूछे गए सवाल पर एक और कटाक्ष करते हुए कहा, “जनभागीदारी ज़रूरी है। अगर भूपेश बघेल को जानकारी है तो दें। लेकिन बात ये है कि इटली के चश्मे से घुसपैठिए नहीं दिखते, इसके लिए छत्तीसगढ़ का चश्मा चाहिए।”