Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

छत्तीसगढ़ में रेत माफिया बेखौफ: कांग्रेस अध्यक्ष बैज ने सरकार पर साधा निशाना, कहा– “रेत घोटाला बनेगा इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला”

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अवैध रेत खनन को लेकर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि रेत माफिया खुलेआम सरकार के संरक्षण में काम कर रहे हैं और इस अवैध खनन में विधायक और मंत्री तक शामिल हैं। बैज ने सवाल उठाया है कि जो नेता चुप हैं, उन्हें आखिर कितना कमीशन मिल रहा है?

रेत माफिया की गोलीबारी पर कांग्रेस आक्रामक

राजनांदगांव जिले में अवैध खनन रोकने गए युवकों पर रेत माफियाओं ने छह राउंड फायरिंग कर दी। साथ ही जमकर मारपीट भी की गई, जिसमें तीन युवक घायल हो गए। इस घटना के बाद बैज ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अगर माफियाओं को इतनी हिम्मत हो गई है कि वे खुलेआम गोलियां चला रहे हैं, तो यह इस बात का सबूत है कि उन्हें सरकार का संरक्षण मिला हुआ है।

उन्होंने कहा, “गृह मंत्री बस्तर में पिकनिक मना रहे हैं, जबकि राज्य में रेत माफिया गोलियां चला रहे हैं। यह रेत घोटाला इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला बन सकता है।”

डिप्टी सीएम और गृह मंत्री की प्रतिक्रिया

वहीं इस पूरे मामले पर सरकार की ओर से डिप्टी सीएम अरुण साव और गृह मंत्री विजय शर्मा ने प्रतिक्रिया दी है। डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, “राज्य में माफियागिरी नहीं चलेगी। चाहे अपराधी कितना भी बड़ा क्यों न हो, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कानून को हाथ में लेने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।”

गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा, “राजनांदगांव की घटना की जानकारी मिलते ही आईजी से बात की गई है। जो भी दोषी होगा, उसे सजा जरूर मिलेगी।”

क्या है राजनांदगांव गोलीकांड का मामला?

यह घटना राजनांदगांव जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के मोहड़ गांव की है। बताया गया कि कुछ लोग जब अवैध रेत खनन रोकने पहुंचे, तो माफियाओं ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। करीब छह राउंड गोली चलाई गई। इसमें रोशन मंडावी नामक युवक के सिर को छूकर गोली निकल गई, जिसे तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। दो अन्य युवक भी घायल हुए हैं, हालांकि तीनों की हालत अब सामान्य बताई जा रही है।

पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

गरियाबंद में भी पत्रकारों को पीटने का मामला ताजा

इससे पहले गरियाबंद जिले में भी रेत माफियाओं की बर्बरता सामने आई थी, जहां अवैध रेत खनन की रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों को दौड़ाकर पीटा गया था और फायरिंग भी की गई थी। इन घटनाओं से राज्यभर में हड़कंप मचा हुआ है और यह सवाल उठने लगे हैं कि रेत माफिया इतने बेखौफ कैसे हो गए?

Exit mobile version