रायपुर। छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन कर्मचारी संघ का चुनाव 17 सितंबर को होगा। इसी दिन मतदान और मतगणना दोनों संपन्न होंगे और शाम तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। चुनाव कार्यक्रम और मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के साथ ही मंत्रालय परिसर में चुनावी हलचल तेज हो गई है। इस चुनाव में अधिकारी-कर्मचारी अध्यक्ष समेत सात पदों के लिए अपने नए प्रतिनिधि चुनेंगे।
सात पदों के लिए होगा मतदान
निर्वाचन अधिकारी के रूप में नियुक्त राजकुमार चंचलानी ने सोमवार को चुनाव कार्यक्रम जारी किया। उन्होंने बताया कि चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष और दो सदस्य पदों के लिए मतदान कराया जाएगा।
दावा-आपत्ति और नामांकन प्रक्रिया
मतदान से पहले मतदाता सूची को लेकर 3 सितंबर शाम 4 बजे तक दावा-आपत्ति प्रस्तुत की जा सकेगी। इसके बाद 4 सितंबर को सभी दावों और आपत्तियों का निराकरण होगा। नामांकन पत्रों की बिक्री 5 से 8 सितंबर तक होगी, जबकि 9 सितंबर को उम्मीदवार अपने नामांकन दाखिल करेंगे। नाम वापसी की अंतिम तारीख 10 सितंबर तय की गई है।
नामांकन जांच और चुनाव चिन्ह आबंटन
चंचलानी ने बताया कि 11 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इसी दिन मान्य प्रत्याशियों के नामों का प्रकाशन और चुनाव चिन्हों का आबंटन किया जाएगा।
मतदान और परिणाम
मतदान 17 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कराया जाएगा। इसके बाद शाम 5.30 बजे से मतगणना शुरू होगी और उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।