Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

छत्तीसगढ़ में कोरोना के फिर बढ़े मामले, 6 नए संक्रमित मरीज मिले; एक्टिव केस बढ़कर 50 हुए

Corona

Corona

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण एक बार फिर सिर उठाता नजर आ रहा है। कोरोना कंट्रोल एवं डिमांड सेंटर से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, राज्य में आज कुल 6 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है।

नए संक्रमित मरीज तीन जिलों से सामने आए हैं — बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग से 2-2 मरीज पाए गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 50 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इन 50 मरीजों में से 40 होम आइसोलेशन में इलाजरत हैं, जबकि 9 मरीजों को जनरल वार्ड में भर्ती किया गया है। गंभीर स्थिति में 1 मरीज को आईसीयू में रखा गया है। राहत की बात यह है कि अब तक 55 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।

विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने और कोविड गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की है। संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन जैसे उपायों को फिर से अपनाने की सलाह दी जा रही है।

Exit mobile version