छत्तीसगढ़ में चाकूबाजी की चार वारदातें, एक युवक की मौत – कई घायल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश के तीन जिलों से चाकूबाजी की चार बड़ी घटनाएं सामने आई हैं। इन घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर: स्टेशन रोड पर युवक की हत्या

मनेन्द्रगढ़ सिटी क्षेत्र के स्टेशन रोड पर बदमाशों ने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

दुर्ग: दो चाकूबाजी की घटनाएं

दुर्ग जिले में चाकूबाजी की दो वारदातें हुईं। पहली घटना भिलाई सेक्टर-2 की है, जहां गणेश पंडाल के पास 10–12 बदमाशों ने रायपुर निवासी गुड्डू सिंह पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल गुड्डू को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान अस्पताल का ड्रेसर नशे में धुत पाया गया और उसने घायल को ही धमकी दे डाली, जिसकी शिकायत प्रबंधन से की गई है।

दूसरी घटना शिवपुरी जामुल की है। यहां आरोपियों ने घर में घुसकर पहले बेटे पर हमला करने की कोशिश की और फिर बचाने आए पिता ईश्वर दत्त मिश्रा के सीने पर चाकू मार दिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिलासपुर: पैसे नहीं देने पर हमला

बिलासपुर जिले में आरोपी सागर डहरे उर्फ रेनी ने शराब पीने के लिए पैसे मांगने से इनकार करने पर युवक पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घायल का अस्पताल में इलाज जारी है।

You May Also Like

More From Author