7 साल बाद फिर शुरू होगी अश्लील सीडी कांड की सुनवाई, रायपुर कोर्ट ने सभी आरोपियों को भेजा समन

रायपुर। पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री की अश्लील सीडी टेंपरिंग मामले में 7 साल बाद रायपुर कोर्ट में आज फिर से सुनवाई शुरू होगी। कोर्ट ने इस हाई-प्रोफाइल मामले के सभी 6 आरोपियों को पेश होने के लिए समन जारी किया है।

सीबीआई ने इस मामले में 25 सितंबर 2018 को चार्जशीट दाखिल की थी, लेकिन अब तक किसी पर भी आरोप तय नहीं हुआ था। इसलिए कोर्ट में पहले चार्जशीट पर बहस होगी, जिसके बाद नियमित सुनवाई शुरू होगी।

गौरतलब है कि पिछले 7 सालों से इस मामले की सुनवाई रुकी हुई थी। 2018 में कांग्रेस सरकार बनने के बाद सीबीआई ने यह केस दिल्ली ट्रांसफर करने की अर्जी दी थी, क्योंकि इसमें तत्कालीन सरकार के प्रभावशाली लोगों के नाम भी शामिल थे। इस अर्जी पर दिल्ली की कोर्ट में सुनवाई लंबित रही, जिससे यह मामला अधर में लटक गया।

हाल ही में दिल्ली की कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि केस ट्रांसफर नहीं होगा और इसकी सुनवाई रायपुर में ही होगी। इसके बाद केस डायरी दिल्ली से रायपुर सीबीआई स्पेशल कोर्ट भेजी गई, जहां सुनवाई के लिए 4 फरवरी की तारीख तय की गई है।

You May Also Like

More From Author