क्रेडा अध्यक्ष पर कमीशन के आरोप फर्जी: सोलर एसोसिएशन ने CM को पत्र लिखकर दी सफाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ सोलर बिजनेस वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर उस शिकायत का खंडन किया है, जिसमें क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी पर तीन फीसदी कमीशन लेने का आरोप लगाया गया था। एसोसिएशन ने इस शिकायत को फर्जी और बेबुनियाद करार दिया है।

एसोसिएशन ने कहा- शिकायत गुमनाम और झूठी

पत्र में बताया गया कि जनदर्शन में दी गई शिकायत न केवल गुमनाम है, बल्कि उसमें न नाम है, न पता और न ही कोई संपर्क जानकारी। एसोसिएशन ने इसे सुनियोजित शरारत बताया और कहा कि क्रेडा से जुड़े ठेकेदारों का यह एकमात्र पंजीकृत संगठन है।

फर्जी शिकायतों को नस्तीबद्ध करने की मांग

एसोसिएशन ने मांग की है कि इस तरह की बिना प्रमाण और बिना नाम की शिकायतों को प्राथमिकता न दी जाए, बल्कि नस्तीबद्ध किया जाए। संगठन का कहना है कि इससे ईमानदारी से काम करने वाले अधिकारियों और संस्थाओं का मनोबल बना रहेगा तथा फर्जी आरोप लगाने वालों को सख्त संदेश जाएगा।

वेंडरों ने लगाए थे कमीशन के आरोप

क्रेडा के वेंडर सुरेश कुमार और अन्य ने हाल ही में मुख्यमंत्री से शिकायत की थी कि अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी द्वारा निज सहायक वैभव दुबे के माध्यम से पूर्व में आबंटित और पूर्ण हो चुके कार्यों पर तीन फीसदी कमीशन मांगा जा रहा है। आरोप यह भी था कि डिमांड पूरी न करने पर वेंडरों को ब्लैक लिस्ट करने की धमकी दी जा रही है।

भाजपा का कांग्रेस पर हमला

इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेत्री और पूर्व विधायक रंजना साहू ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “कांग्रेस की राजनीति का इतिहास रहा है — झूठ बोलो, जोर से बोलो और बार-बार बोलो।”
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस अब भ्रष्टाचार से ध्यान भटकाने के लिए गुमनाम और फर्जी शिकायतों का सहारा ले रही है, जो बाद में जांच में फर्जी साबित होती हैं।

भाजपा सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति

रंजना साहू ने आगे कहा कि जब से विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनी है, तब से भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति लागू है। यही वजह है कि पिछली सरकार में कमीशन संस्कृति का लाभ उठाने वाले अब घबराए हुए हैं।

छत्तीसगढ़ सोलर बिजनेस वेलफेयर एसोसिएशन ने लिखा पत्र

You May Also Like

More From Author