Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

स्कूल मर्जर का विरोध: छात्राओं ने किया चक्काजाम, पढ़ाई से इंकार

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के फिंगेश्वर-महासमुंद मुख्य मार्ग पर शनिवार को छात्राओं ने स्कूल मर्जर के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया। फिंगेश्वर कन्या शाला की छात्राओं का कहना है कि गर्ल्स और बॉयज स्कूल को मिलाने के फैसले से वे असहज हैं और अब स्कूल नहीं जाना चाहतीं।

कलेक्टोरेट में भी जताया विरोध

छात्राओं ने बताया कि वे पहले ही इस फैसले को रद्द करने की मांग को लेकर गरियाबंद कलेक्टोरेट पहुंच चुकी हैं, लेकिन उनकी बात सुनी नहीं गई। गुरुवार को बड़ी संख्या में छात्राएं कलेक्टर से मिलने पहुंची थीं, मगर कलेक्टर बिना मुलाकात किए वहां से निकल गए, जिससे उनकी नाराजगी और बढ़ गई।

युक्तियुक्तकरण के तहत लिया गया निर्णय

सरकारी युक्तियुक्तकरण नीति के तहत फिंगेश्वर मुख्यालय के कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जहां लगभग 425 छात्राएं पढ़ती हैं, को 225 छात्रों वाले बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के साथ मर्ज कर दिया गया है। इस फैसले का छात्राओं के साथ-साथ पालकों और विद्यालय प्रबंधन समिति ने भी विरोध किया है।

छात्राओं की आपत्ति: सुरक्षा और माहौल पर चिंता

छात्राओं का कहना है कि वे लड़कों के साथ एक ही स्कूल में पढ़ाई करने में सहज महसूस नहीं करतीं। उनका आरोप है कि लड़के अक्सर उपद्रव करते हैं, जिससे पढ़ाई का माहौल प्रभावित होता है। छात्राओं ने साफ कहा कि जब तक यह मर्जर का निर्णय वापस नहीं लिया जाता, वे पढ़ाई जारी नहीं करेंगी।

Exit mobile version