राज्यस्तरीय उड़नदस्ते की बड़ी कार्रवाई, शराब दुकान से मिलावटी शराब जब्त

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में अवैध और मिलावटी शराब के खिलाफ सरकार की सख्त नीति के तहत लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 7 सितंबर 2025 को राज्यस्तरीय उड़नदस्ते ने बेमेतरा जिले के नवागढ़ स्थित कम्पोजिट मदिरा दुकान पर बड़ी कार्रवाई की है। जांच के दौरान यहां से भारी मात्रा में मिलावटी शराब जब्त की गई।

68.9 UP पाई गई शराब की तेजी
उड़नदस्ते की टीम ने जांच के दौरान दुकान से 7 पेटी देशी प्लेन सवा शेरा शराब जब्त की। इसमें कुल 336 पाव (लगभग 60.480 लीटर) शराब शामिल थी। परीक्षण में जब्त शराब की तेजी 68.9 UP पाई गई, जबकि मानक सीमा केवल 50 UP तय है। यानी शराब की क्वालिटी निर्धारित मापदंड से काफी अधिक थी, जो मिलावट और उपभोक्ताओं की सेहत के लिए गंभीर खतरा साबित हो सकती थी।

कर्मचारियों पर मामला दर्ज
मामले में छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 38(क) के तहत मिलावट का प्रकरण दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई के बाद दुकान के सभी 9 कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। अधिकारियों का कहना है कि जांच आगे भी जारी रहेगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

You May Also Like

More From Author