रायपुर। छत्तीसगढ़ अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे करने जा रहा है और इस बार राज्योत्सव रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे और राज्य की इस ऐतिहासिक घड़ी के साक्षी बनेंगे।
अटल निर्माण वर्ष के रूप में मनाया जाएगा रजत जयंती
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि छत्तीसगढ़ का गठन देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहल से हुआ था। इसी वजह से राज्य सरकार ने इस वर्ष को ‘अटल निर्माण वर्ष’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।
“यह केवल उत्सव नहीं बल्कि अटल जी के विज़न और योगदान को याद करने का अवसर है। आने वाले 25 हफ्तों तक अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए इसे खास बनाया जाएगा।” – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
पीएम मोदी का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे और यहां दो दिन तक कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि पीएम मोदी को औपचारिक निमंत्रण भेजा जा चुका है। संभावना है कि प्रधानमंत्री इस दौरान राज्य के विकास कार्यों की भी समीक्षा करेंगे और जनता को नई सौगातें देंगे।
नवा रायपुर में नई विधानसभा का उद्घाटन
राजधानी नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा की नई भव्य इमारत का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। संभावना है कि 1 नवंबर को राज्य की रजत जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे।
कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की मौजूदगी भी हो सकती है। उद्घाटन के बाद विधानसभा का शीतकालीन सत्र इसी नए भवन से शुरू करने की तैयारी है।
तैयारियों में जुटा प्रशासन
राज्योत्सव को रजत जयंती वर्ष के रूप में ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रशासन, पीडब्ल्यूडी और अन्य विभाग लगातार काम में जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उत्सव न केवल राज्य की उपलब्धियों का जश्न होगा, बल्कि आने वाले 25 वर्षों के लिए विकास की नई दिशा तय करेगा।