रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव की पहल पर प्रदेश के सात नए जिलों में केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। लोक शिक्षण संचालनालय ने संबंधित जिलों के कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारियों से इस संबंध में प्रस्ताव शीघ्र भेजने का निर्देश दिया है।
सर्वप्रथम केंद्रीय विद्यालय बालोद, बलौदाबाजार, बलरामपुर, गरियाबंद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में खोले जाएंगे। प्रस्ताव तैयार कर राज्य शासन द्वारा केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय से समन्वय स्थापित किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने पिछले दिनों विभाग की समीक्षा बैठक में शिक्षा व्यवस्था और गुणवत्ता सुधार के निर्देश भी दिए थे।
केवल केंद्रीय विद्यालय ही नहीं, बल्कि कुछ जिलों में नवोदय विद्यालय खोलने पर भी विचार किया जा रहा है, ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो सके।
मॉडल स्कूल योजना:
शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न जिलों के स्कूलों को ‘मॉडल स्कूल’ के रूप में विकसित करने की योजना भी शुरू की जा रही है। इसके तहत हर साल लगभग 1,000 से 1,500 स्कूलों में भवनों की मरम्मत, शिक्षकों की पर्याप्त व्यवस्था और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इन स्कूलों का संचालन सीधे विभाग के अधीन होगा। योजना में पीएमश्री, सेजेस, इग्नाइट स्कूल और 72 मुख्यमंत्री डीएवी स्कूल भी शामिल किए जाएंगे।