छत्तीसगढ़ में बर्खास्त शिक्षकों के लिए फिर से मौका, 2,621 पदों पर ओपन काउंसलिंग 17 जून से शुरू

रायपुर। सीधी भर्ती 2023 के तहत नियुक्ति के बाद बर्खास्त किए गए शिक्षकों को छत्तीसगढ़ सरकार एक और मौका देने जा रही है। इस संबंध में राज्य स्तर पर ओपन काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। कुल 2,621 बी.एड. सहायक शिक्षक पदों के लिए 17 से 26 जून तक एससीईआरटी परिसर में काउंसलिंग होगी।

इसके साथ ही, सहायक शिक्षक (विज्ञान प्रयोगशाला) पदों के समायोजन के लिए भी इसी अवधि में ओपन काउंसलिंग की प्रक्रिया चलाई जाएगी।

25 जून से 4 जुलाई तक दस्तावेज़ सत्यापन
काउंसलिंग के बाद चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। इसके लिए 25 जून से 4 जुलाई तक संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) के माध्यम से दस्तावेज़ों का सत्यापन किया जाएगा।

You May Also Like

More From Author