छत्तीसगढ़ ऑनलाइन जुआ-सट्टा में देश में पहले नंबर पर

रायपुर। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट-2023 में खुलासा हुआ है कि छत्तीसगढ़ ऑनलाइन जुआ-सट्टा मामलों में देश में पहले स्थान पर है। प्रदेश में कुल 52 मामले दर्ज किए गए हैं। आंकड़े सामने आने के बाद राजनीतिक विवाद भी शुरू हो गया है।

भूपेश सरकार में जड़ें जमीं: भाजपा
भाजपा नेता और प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन जुआ-सट्टा की जड़ें भूपेश सरकार के समय में गहरी हुई थीं। उन्होंने दावा किया कि वर्तमान भाजपा सरकार इस जुए की जड़ों को उखाड़ रही है और जल्द ही इसका ग्राफ नीचे जाएगा।

केंद्र सरकार पर पलटवार: कांग्रेस
वहीं, कांग्रेस नेता और प्रदेश प्रवक्ता विनोद तिवारी ने केदार गुप्ता के बयान का जवाब देते हुए कहा कि ऑनलाइन सट्टा एप्स केंद्रीय सरकार के अधीन हैं। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार के समय 6-7 सौ लोगों पर कार्रवाई की गई थी और प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा गया था। इसके बावजूद यह कारोबार खुलेआम चल रहा है। तिवारी ने केंद्र सरकार से इसे तुरंत बंद करने की मांग की है।

You May Also Like

More From Author