India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर में बेरोजगार युवा निकालेंगे ‘शिक्षा बरात’, वायरल हुआ शादी कार्ड

रायपुर (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ में 57,000 शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर प्रशिक्षित बेरोजगार डीएड और बीएड धारक युवाओं ने सरकार के खिलाफ विरोध का एक नया और रचनात्मक तरीका अपनाया है। इस बार न ज्ञापन, न मोर्चा – बल्कि प्रतीकात्मक विवाह आयोजन के रूप में सरकार के वादों पर करारा व्यंग्य किया जाएगा।

‘शिक्षा बरात’ के नाम से होगा विरोध प्रदर्शन
प्रदर्शनकारी युवा इस बार शिक्षक भर्ती की प्रतीकात्मक बरात निकालेंगे, जो रायपुर के विभिन्न इलाकों से होकर प्रदेश भाजपा कार्यालय तक जाएगी। आयोजन के पीछे उद्देश्य है – सरकार द्वारा किए गए अधूरे चुनावी वादों को उजागर करना और बेरोजगारी की पीड़ा को रचनात्मक अंदाज में प्रस्तुत करना। यह आयोजन अगस्त महीने के आखिर में किए जाने की तैयारी है।

बेरोजगार युवाओं की व्यंग्यात्मक अपील:
युवाओं का कहना है कि यह कोई मजाक नहीं, बल्कि सरकार की “गारंटी” पर एक तीखा व्यंग्य है। चुनाव से पहले भाजपा सरकार ने 57,000 शिक्षकों की भर्ती का वादा किया था, लेकिन अब तक सिर्फ घोषणाओं तक ही मामला सीमित है।

कांवड़ यात्रा की भी तैयारी:
इस प्रतीकात्मक बरात से पहले बेरोजगार युवा एक कांवड़ यात्रा भी निकालेंगे, जिसकी रूपरेखा फिलहाल तैयार की जा रही है।

वायरल हुआ ‘शादी कार्ड’
इस अनोखे विरोध प्रदर्शन के लिए इंटरनेट मीडिया पर एक ‘विवाह निमंत्रण पत्र’ वायरल हो गया है, जो न सिर्फ रचनात्मक है बल्कि सरकार पर करारा तंज भी करता है। इसमें शादी के पात्रों को इस प्रकार दिखाया गया है:

🔹 सुपुत्र: श्री गरीब मध्यम परिवार
🔹 सुपुत्री: श्रीमती डीएड और बीएड कॉलेज
🔹 सुपौत्र: घर, समाज, राज्य का भविष्य
🔹 पता: भारत का 26वां राज्य – छत्तीसगढ़, सौं. कां. 57,000 शिक्षक भर्ती
🔹 वर पक्ष: श्री छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार
🔹 वधु पक्ष: श्रीमती विधानसभा घोषणा पत्र
🔹 सुपौत्र: माननीय प्रधानमंत्री


Exit mobile version