रायपुर। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ दो दिवसीय मंथन करेंगे। यह कार्यक्रम 5 और 6 मई को रायपुर स्थित होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल में आयोजित होगा, जिसका उद्देश्य आगामी पांच वर्षों के लिए नगरीय निकायों की कार्ययोजना पर व्यापक चर्चा करना है।
‘नगर सुराज संगम‘ नामक इस प्रबोधन कार्यक्रम-सह-कार्यशाला में प्रदेशभर के नगर निगमों के महापौर, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष और अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री साव 5 मई को सुबह 11 बजे इस कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे, जबकि समापन सत्र को 6 मई को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान नगरीय प्रशासन विभाग और राज्य शहरी विकास अभिकरण (SUDA) की योजनाओं, कार्यप्रणाली और अधिनियमों के महत्वपूर्ण प्रावधानों की जानकारी जनप्रतिनिधियों को दी जाएगी। विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस. ने बताया कि उप मुख्यमंत्री सभी प्रतिनिधियों से प्रत्यक्ष संवाद करेंगे और शहरी विकास की दिशा में साझा रणनीति तय करेंगे।
कार्यक्रम में ‘मार्गदर्शिका बुकलेट’ का विमोचन भी किया जाएगा, जिसमें विभागीय योजनाओं और दिशा-निर्देशों को समाहित किया गया है। इस आयोजन के लिए उप मुख्यमंत्री साव ने सभी महापौरों, सभापतियों और अध्यक्षों को पत्र लिखकर आमंत्रित किया है। अपने पत्र में उन्होंने जनप्रतिनिधियों को हालिया जीत की बधाई देते हुए उन्हें शहरों के सुशासन, स्वच्छता और सुविधाओं के विकास में सहयोगी बनने का आह्वान किया है।
उन्होंने लिखा है कि जनता ने सुशासन के प्रति विश्वास जताया है, और अब समय है कि हम मिलकर उस विश्वास को जनकल्याणकारी कार्यों के ज़रिये मजबूत करें। उन्होंने आशा जताई है कि प्रतिनिधियों ने अपने-अपने शहरों के लिए विकास की दिशा तय कर ली होगी, जिस पर कार्यशाला के माध्यम से सार्थक संवाद किया जाएगा।
