रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों के लिए नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी पूरी हो गई है। अब 10 नगर निगमों में महापौर पद के लिए कुल 107 प्रत्याशी मैदान में हैं। स्क्रूटनी के दौरान महापौर पद के दो, नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के 18 और पार्षद पद के 69 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त कर दिए गए हैं।
आज नाम वापसी की अंतिम तिथि है, जिसके बाद स्पष्ट हो जाएगा कि किस क्षेत्र में कितने प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। स्क्रूटनी के बाद 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए 765 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए हैं, जबकि पार्षद पद के लिए 10,737 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे।
दुर्ग नगर निगम में महापौर पद के लिए सिर्फ दो प्रत्याशी ही आमने-सामने होंगे, जहां भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला रहेगा। वहीं, नारायणपुर और बीजापुर के निकायों में भी भाजपा-कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर होगी।
चुनाव और मतगणना की तिथि
नगरीय निकाय चुनाव 2025 के तहत 11 फरवरी को मतदान होगा और 15 फरवरी को मतगणना कराई जाएगी। कुल 173 नगरीय निकायों में प्रत्याशियों की अंतिम सूची नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जारी की जाएगी।