विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक हिरासत फिर बढ़ी, कोर्ट ने दी दो दिन की रिमांड

Balodabazar Violence Case : हिंसा मामले में जेल में बंद विधायक देवेंद्र यादव को एक बार फिर कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। आज की सुनवाई में कोर्ट ने विधायक की न्यायिक हिरासत की अवधि दो दिन और बढ़ा दी। पुलिस ने 17 अक्टूबर तक रिमांड की मांग की थी, लेकिन बचाव पक्ष के विरोध के बाद कोर्ट ने केवल दो दिन की रिमांड बढ़ाई।

इसके अलावा, मामले में गिरफ्तार सात आरोपियों में से पांच का चालान आज पेश कर दिया गया, जबकि बाकी आरोपियों का चालान 5 अक्टूबर को पेश किया जाएगा।

गौरतलब है कि यह मामला गुरु बाबा घासीदास की तपोभूमि गिरौदपुरी में सतनाम समाज के आस्था केंद्र अमर गुफा में स्थित महकोनी मंदिर परिसर में हुई तोड़फोड़ से जुड़ा है। जैतखंभ में तोड़फोड़ की इस घटना से समाज में गहरा आक्रोश फैल गया था और सीबीआई जांच की मांग की गई थी। घटना के बाद बलौदाबाजार में हिंसक प्रदर्शन हुआ, जिसके चलते विधायक देवेंद्र यादव समेत सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया गया।

विधायक देवेंद्र यादव पिछले तीन महीने से जेल में हैं और उनकी रिमांड कई बार बढ़ाई जा चुकी है।

You May Also Like

More From Author