‘मतदाता सूची होगी दुरुस्त’: छत्तीसगढ़ में होगा SIR (सिस्टमेटिक इम्प्रूवमेंट ऑफ रिकॉर्ड्स); फर्जी नाम होंगे डिलीट

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा- निष्पक्षता के लिए ऐतिहासिक कदम; चुनाव आयोग की पहल से प्रदेश की मतदाता सूची में आएगी पारदर्शिता

SIR की शुरुआत: छत्तीसगढ़ राज्य में मतदाता सूची को त्रुटिमुक्त बनाने के लिए ‘सिस्टमेटिक इम्प्रूवमेंट ऑफ रिकॉर्ड्स’ (SIR) प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

डिप्टी सीएम का स्वागत: प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने निर्वाचन आयोग (Election Commission) के इस महत्वपूर्ण फैसले का गर्मजोशी से स्वागत किया है।

उद्देश्य: SIR प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची में दोहराव (Duplicate names) और मृत व्यक्तियों के नामों को हटाकर सूची को पूरी तरह से दुरुस्त और पारदर्शी बनाना है।

अरुण साव का बयान: डिप्टी सीएम ने कहा कि यह कदम चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता और शुचिता के लिए ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि एक दुरुस्त मतदाता सूची लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करती है।

राजनीतिक महत्व: यह कदम राज्य में आगामी चुनावों के लिए एक साफ-सुथरी और विश्वसनीय मतदाता सूची सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा प्रशासनिक सुधार माना जा रहा है।

You May Also Like

More From Author