छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज, गरज-चमक और हल्की बारिश के आसार

रायपुर। पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कुछ इलाकों में हल्की बारिश, गरज-चमक, अंधड़ और वज्रपात की संभावना जताई है।

जानकारी के अनुसार, पूर्वी बिहार से उत्तर तेलंगाना तक एक द्रोणिका बनी हुई है, साथ ही उत्तर मध्य महाराष्ट्र से दक्षिण कर्नाटक तक 0.9 किमी ऊंचाई में एक और व्यापक द्रोणिका सक्रिय है। इन सिस्टमों के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।

इन संभागों में बरस सकते हैं बादल: रायपुर, बस्तर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के पूर्वी जिलों में हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। वहीं, कुछ स्थानों पर तेज अंधड़ और वज्रपात की भी आशंका है।

रायपुर का मौसम अपडेट: राजधानी रायपुर में फिलहाल आसमान साफ रहने की संभावना है। दिन का अधिकतम तापमान लगभग 41°C और न्यूनतम तापमान 25°C के आस-पास रह सकता है। हालांकि, कहीं-कहीं हल्की हवा के साथ गरज-चमक और बूंदाबांदी भी हो सकती है।

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहा, लेकिन आने वाले दिनों में मौसम में हलचल देखने को मिल सकती है।

You May Also Like

More From Author