CG Weather Update: सरगुजा में भारी बारिश, रायपुर में बादलों की हलचल.. मौसम विभाग का येलो अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने दस्तक दे दी है और सरगुजा से लेकर रायपुर तक पहुंच चुका है, लेकिन मध्य छत्तीसगढ़ में अब तक इसकी सक्रियता नहीं दिख रही है। मौसम विभाग ने शनिवार को राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक की चेतावनी जारी की है। खासतौर पर सरगुजा संभाग में भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

रायपुर में बादल छाए लेकिन बारिश नदारद
शुक्रवार को राजधानी रायपुर में दिनभर बादल छाए रहे, लेकिन तेज बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 25°C के आसपास रह सकता है।

मौसम वैज्ञानिकों की भविष्यवाणी
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि वर्तमान में दक्षिण बिहार और उसके आसपास एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है। इसके अलावा, एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका उत्तर-पश्चिम राजस्थान से मेघालय तक फैली हुई है। इसके असर से प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश, अंधड़ और वज्रपात की संभावना बनी हुई है।

येलो अलर्ट जारी – इन जिलों में रहे सतर्क
मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में मेघगर्जन, बिजली गिरने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की चेतावनी दी गई है।

बारिश का आंकड़ा – सरगुजा संभाग में खूब बरसे बादल
राज्य के कुछ इलाकों में बीते 24 घंटे में भारी वर्षा दर्ज की गई।

  • कुनकुरी: 160 मिमी
  • कुसमी: 150 मिमी
  • सामरी: 120 मिमी
  • बगीचा: 100 मिमी
  • मनोरा, जशपुर: 90 मिमी
  • सन्ना: 80 मिमी
  • मुकडेगा, कांसाबेल: 70 मिमी
  • दुलदुला, लैलूंगा: 60 मिमी
  • कापू, चिरमिरी, तपकर, बैकुंठपुर: 50 मिमी

You May Also Like

More From Author