Chhattisgarh Weather : इन जिलों में होगी बारिश, IMD ने किया अलर्ट

Chhattisgarh Weather : राजधानी रायपुर में शनिवार की रात से ही मौसम में बदलाव दिखाई दे रहा है। रविवार को रायपुर का तापमान सामान्य से दो डिग्री कम रहा। अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आज का तापमान: सोमवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

बारिश की संभावना: मौसम विभाग ने बताया है कि आज बस्तर संभाग को छोड़कर प्रदेश के सभी संभागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

इन जिलों में होगी बारिश: जशपुर, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर, रायगढ़, बिलासपुर पेंड्रा, रायपुर, मुंगेली, जांजगीर, कोरबा, बलौदाबाजार और गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी, बालोद, दुर्ग, बेमेतरा, राजनांदगांव, कबीरधाम और बस्तर संभाग के कांकेर जिले में हल्की से मध्यम बारिश होगी।

You May Also Like

More From Author