Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

छत्तीसगढ़ में मौसम ने बदला मिजाज: रायपुर समेत कई जिलों में बारिश

रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट ली। पिछले कुछ दिनों से बढ़ रही गर्मी गायब हो गई और ठंडक का एहसास होने लगा। रायपुर के माना, अभनपुर, धनेली, मंदिरहसौद इलाकों में झमाझम बारिश हुई। माना में तेज आंधी के चलते एक फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा।

ओलावृष्टि से सरगुजा, जशपुर, कोरिया में बिगड़ा मौसम
सरगुजा के कई इलाकों में ओलावृष्टि दर्ज की गई, जबकि कोरिया, जशपुर, सारंगढ़ जैसे इलाकों में भी तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने 22 मार्च को भी कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश, आंधी और ओलावृष्टि की संभावना जताई है।

48 घंटे में और गिरेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिणी हवा के प्रभाव से प्रदेश में अगले 48 घंटे में अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है। रायपुर में 22 मार्च को आकाश आंशिक रूप से बादल छाए रहने, गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

Exit mobile version