छत्तीसगढ़ बनेगा इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर हब: बेंगलुरु में निवेशकों के साथ मुख्यमंत्री साय की अहम बैठक

बेंगलुरु। छत्तीसगढ़ को इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर निर्माण का केंद्र बनाने के प्रयासों को नई दिशा मिली है। बेंगलुरु में आयोजित इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर एसोसिएशन (IESA) के अध्यक्ष अशोक चंडक और अन्य निवेशकों के साथ राउंड टेबल बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में राज्य में निवेश की संभावनाओं पर गहन चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की उद्योग नीति, निवेश अनुकूल वातावरण और मजबूत बुनियादी ढांचे से निवेशकों को आकर्षित किया जा रहा है। सरकार विशेष प्रोत्साहन योजनाएं चला रही है, जिससे इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर सेक्टर में बड़े निवेश के दरवाजे खुलेंगे।

आईईएसए अध्यक्ष अशोक चंडक ने छत्तीसगढ़ में सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग को लेकर सकारात्मक रुख जताया। बैठक में इंडस्ट्रियल क्लस्टर, स्किल डेवलपमेंट और लॉजिस्टिक्स जैसे अहम बिंदुओं पर भी चर्चा हुई, जिससे राज्य में उद्योगों के विस्तार को मजबूती मिलेगी।

You May Also Like

More From Author