Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

महिला ने होटल संचालक को चप्पल से पीटा: लड़की से छेड़खानी का आरोप, वीडियो वायरल

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला एक होटल संचालक की चप्पलों से पिटाई करती नजर आ रही है। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के राजपुरी इलाके की बताई जा रही है। आरोप है कि होटल संचालक ने होटल में काम करने आई एक युवती के साथ छेड़छाड़ की थी।

मिली जानकारी के मुताबिक, राजपुरी स्थित “मां महामाया स्वीट्स” नामक होटल में युवती काम करने गई थी, जहां होटल संचालक द्वारा उसके साथ अनुचित व्यवहार किया गया। युवती ने यह बात अपने परिजनों को बताई, जिसके बाद वे गुस्से में होटल पहुंच गए। वहीं, लड़की की मां ने होटल संचालक को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद उसे होटल से बाहर लाकर डंडे से भी मारा गया।

इस पूरी घटना का वीडियो एक प्रत्यक्षदर्शी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पहले होटल के अंदर चप्पल से मार रही है, फिर अन्य लोग होटल संचालक को बाहर खींचकर डंडे से पीटते हैं। होटल संचालक हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए भी नजर आता है, लेकिन परिजनों का गुस्सा कम नहीं हुआ।

हालांकि, अब तक इस मामले में किसी भी पक्ष द्वारा पुलिस थाने में आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

Exit mobile version