Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

Chhattisgarhi degree holders: छत्तीसगढ़ी डिग्री धारकों ने सांसद सुनील सोनी से किया मुलाक़ात

sunil soni

sunil soni

रायपुर। Chhattisgarhi degree holders: एम ए छत्तीसगढ़ी डिग्री धारी छात्र संगठन ने छत्तीसगढ़ी को स्कूली शिक्छा मे लागु करने और एम ए छत्तीसगढ़ी पास आउट लोगो को रोजगार दिलाने के लिए रायपुर सांसद सुनील सोनी जी से मुलाक़ात किया।एम ए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ऋतुराज साहू ने बताया कि सासंद जी से मांग किया गया कि 2007 मे जो राजभाषा का दर्जा छत्तीसगढ़ी को प्रदान किया गया था वो 17 वर्ष हो जाने के बाद भी पढ़ाई- लिखाई मे शामिल नही हो पाया है।

Chhattisgarhi degree holders: जिसे शीघ्र ही स्कूली सिक्छा मे लागु कर छत्तीसगढ़ी डिग्री धारियों को रोजगार मुहैया कराया जाये। संगठन के अध्यक्ष ने आगे बताया कि 2013 मे रमन सिंह जी कि सरकार ने पंडित रविशंकर यूनिवर्सिटी मे माध्यम के रूप मे एम ए छत्तीसगढ़ी का पाठ्यक्रम खोला था, ताकि छत्तीसगढ़ी भाषा को बढ़ावा मिले,पर दस वर्ष बीत जाने के बाद भी लगभग 800 लोग पास आउट होके निकल चुके है।

Chhattisgarhi degree holders: अभी तक इन डिग्री धारियों के लिए कोई रोजगार व्यवस्था नही हो पाई है.इस ओर भी सांसद को ध्यानकर्षित कराया गया. छात्र संगठन कि मांगो को सुनकर सासंद जी ने स्कूल सिक्छा मंत्री से बात करने और इस पर उचित व्यवस्था करने कि बात कही और इनके आवेदन को तुरंत कार्यवाही के लिए प्रेषित किया.गौरतलब है एम ए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन छत्तीसगढ़ी को स्कूल सिक्छा मे लागु करने, कामकाज कि भाषा बनाने, रोजगार कि व्यवस्था के लिए लगातार अपनी मांग को लेकर शासन प्रशासन को अवगत करा रहे है.

Chhattisgarhi degree holders: इस मुलाक़ात के दौरान संगठन के संजीव साहू, पूजा पगहनिया ,अजय पटेल, राहुल,जिनेन्द्र, खेमराज साहू,बलदेव साहू,अंकित, पिलेश्वरी,सहित बहुत से एम ए छत्तीसगढ़ी डिग्री धारी छात्र मौजूद रहे..

Exit mobile version