Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘मोह अऊ माया’ का पोस्टर रिलीज, 2025 में सिनेमाघरों में होगी प्रदर्शित

Moh au Maya

Moh au Maya

रायपुर। तिवारी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म मोह अऊ माया का पोस्टर श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर रिलीज किया गया। यह फिल्म हॉरर, कॉमेडी, लव स्टोरी और सस्पेंस से भरपूर है। फिल्म का निर्देशन और कहानी हेमंत तिवारी (राहुल) ने तैयार की है।

फिल्म में एवरग्रीन विशाल, काजल पांडे, अमन सागर, पुरन किरी, विनायक अग्रवाल, गायत्री निषाद, अंशुल अवस्थी समेत कई कलाकारों ने अभिनय किया है। कैमरा संभाला है जितेंद्र भारद्वाज ने, जबकि एडिटिंग और वीएफएक्स का काम रतीभान सिंह चौहान ने किया है।

फिल्म के गानों में संगीत एमडी कैफ का है और गायक सुनील सोनी, अनुराग शर्मा, कंचन जोशी और मोनिका वर्मा ने अपनी आवाज दी है। गानों के बोल पुरुषोत्तम चौहान और आशीष ने लिखे हैं। कोरियोग्राफी राजा सेंद्रे ने की है।

फिल्म की स्क्रिप्ट और असिस्टेंट डायरेक्शन प्रवीण पांडे, सनीत स्वामी, अनन्या रावत और अमन तिवारी ने किया है। मेकअप का काम तनुश्री पांडे और रीना हिरवानी ने संभाला है। प्रोडक्शन का कार्य योगेश तिवारी, रवि देवांगन, चुम्मन ठाकुर और भोला पांडे ने किया है।

फिल्म की शूटिंग गरियाबंद जिले की खूबसूरत वादियों में की गई है। यह फिल्म 2025 में छत्तीसगढ़ के सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

Exit mobile version