रायपुर: युवा भाषाई संगठन एम ए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन के तत्वधान मे छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस का आयोजन दिनांक २७ नवम्बर दिन सोमवार समय 11 बजे रायपुर के मीटिंग रूम विंदावन हाल सिविल लाइन्स मे आयोजित की जाएगी संगठन के अध्यक्ष ऋतुराज साहू ने बताया की राज्य मे आचार सहिता लगे हुए के कारण इस बार आयोजन थोड़े छोटे स्तर पर किया जा रहा है जिसमे मात्र एक सत्र रखा गया है।इस सत्र मे वक्ता के रूप मे डॉ परदेशी राम वर्मा वरिष्ठ साहित्यकार भिलाई, डॉ अनिल कुमार भतपहरी, सचिव राजभाषा आयोग, श्री रामेश्वर वैष्णव वरिष्ठ गीतकार, श्री अरुण निगम छंद के छ, श्रीमती सरला शर्मा वरिष्ठ साहित्यकार और रश्मि रामेश्वर गुप्ता साहित्यकार बिलासपुर शामिल रहेंगे।।
कार्यक्रम छत्तीसगढ़ी महतारी की आरती व दिया जलाकर राजगीत अरपा पैरी के गीत के साथ शुरवात किया जायेगा उसके बाद वक्ता लोग छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के परिपेक्छ मे छत्तीसगढ़ी की दशा और दिशा उपर अपने- अपने विचार रखेगे। इस अवसर पर एम ए छत्तीसगढ़ी छात्र संगठन के डिग्री धारी छात्र के साथ साहित्यकार और भाषा प्रेमी मौजुद रहेंगे।
+ There are no comments
Add yours