पीएम के मन की बात कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के हेमचंद मांझी का जिक्र, जानें पीएम ने क्या कहा..?

रायपुर। आज प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अपने कार्यक्रम मन की बात के 109वें एपिसोड को संबोधित किया। इस ख़ास कार्यक्रम में पीएम मोदी ने छत्‍तीसगढ़ का भी जिक्र किया है।पीएम मोदी ने कहा, की रेडियो की ताकत कितना बदलाव ला सकती है, इसकी एक अनूठी मिसाल छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रही है। बीते करीब सात वर्षों से यहां रेडियो पर एक लोकप्रिय कार्यक्रम का प्रसारण हो रहा है, जिसका नाम है ‘हमर हाथी-हमर गोठ’। पीएम ने कहा की आपको लग सकता है कि रेडियो और हाथी का भला क्या कनेक्‍शन हो सकता है, लेकिन यही तो रेडियो की खूबी है। ‘हमर हाथी-हमर गोठ’ कार्यक्रम में बताया जाता है कि हाथियों का झुण्ड जंगल के किस इलाके से गुजर रहा है।

इसके अलावा पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में गरीब मरीजों की सेवा करने वाले वैद्यराज हेमचंद मांझी का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि, ‘इस बार छत्तीसगढ़ के वैद्यराज हेमचंद मांझी को भी पद्म सम्मान मिला है। हेमचंद मांझी भी आयुष चिकित्सा पद्धति की मदद से लोगों का इलाज करते हैं। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में गरीब मरीजों की सेवा करते हुए उन्हें पांच दशक से ज्यादा का समय हो रहा है।

You May Also Like

More From Author