Republic Day 2024: दिल्ली में दिखेगा छत्तीसगढ़ का ‘मुरिया दरबार’, मुख्यमंत्री साय ने झांकी में शामिल बालिकाओं को दी शुभकामनाएं

Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ की झांकी के तौर पर नई दिल्ली में ‘मुरिया दरबार’ को प्रदर्शित किया जाना है. इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने झांकी का हिस्सा बनने वाली बालिकाओं से चर्चा करने के साथ अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी है.

Republic Day 2024: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली जा रही बच्चियों से वर्चुअल चर्चा में कहा कि प्रत्येक प्रदेश की झांकी दिल्ली में निकलती है. इस बार आप छत्तीसगढ़ से मुरिया दरबार की झांकी लेकर दिल्ली जा रहे हैं. एक बड़ी जिम्मेदारी आप लोगों के कंधों पर है. पूरे छत्तीसगढ़ का मान-सम्मान आपके हाथों में है. हम चाहेंगे कि बहुत अच्छे से झांकी वहां प्रस्तुत हो.

Republic Day 2024: मुख्यमंत्री ने कहा कि, चूंकि मुरिया दरबार हमारी आदिवासी परंपरा में रचा-बसा है, इसलिए उम्मीद है कि आप इसका बखूबी प्रदर्शन करेंगे. इसे लेकर आप महामहिम राष्ट्रपति से मिलेंगे. इसके आधार पर, प्रतियोगिता के लिए दिल्ली जा रही लड़कियों ने मुख्यमंत्री से वादा किया कि वे इसे जीतकर पुरस्कार लेकर लौटेंगी।

You May Also Like

More From Author