Mahabhandara of Ayodhya: अयोध्या के विशाल महाभंडारा में छत्तीसगढ़ के चावल के साथ सब्जियां भी परोसी जाएगी। इसके लिए छत्तीसगढ़ से 100 टन सब्जियां अयोध्या भेजने का निर्णय लिया गया है। इसकी जानकारी सीएम विष्णुदेव साय ने ट्विट के माध्यम से दी है।
100 टन सब्जियां परोसी जाएगी:
Mahabhandara of Ayodhya: मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि “आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है, जिस पर हर सनातनी को गर्व है। मेरे प्रदेश के अन्नदाताओं ने भी राम काज के लिए अपने खेतों से उगाई गई 100 टन सब्जियां राम मंदिर निर्माण कार्य में योगदान स्वरूप भेजने का निर्णय लिया है। भगवान राम जन-जन हृदय में बसे हैं ऐसे में प्रभु श्रीराम के ननिहाल के किसानों का ये अगाध प्रेम और भक्ति का ये अद्भुत स्वरूप सराहनीय और वंदनीय हैं।”