Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

सड़क हादसे के बाद मुर्गी लूट में जुटे ग्रामीण, घायल ड्राइवर की मदद करने कोई नहीं आया

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। रायपुर-बिलासपुर मार्ग पर शुक्रवार को मुर्गियों से भरा एक पिकअप वाहन टेमरी गांव के पास पलट गया। लेकिन इस सड़क हादसे में घायल हुए लोगों की मदद करने के बजाय आस-पास के ग्रामीण मुर्गियां लूटने में व्यस्त हो गए। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जो इंसानियत पर सवाल खड़े कर रहा है।

हादसा और लूटपाट की तस्वीरें वायरल

प्राप्त जानकारी के अनुसार, टेमरी गांव के पास मुर्गियों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। वाहन पलटते ही दर्जनों मुर्गियां सड़क पर और पिंजरों में बिखर गईं। यह दृश्य देखकर गांव के लोग घटनास्थल पर जुट गए, लेकिन किसी ने भी सबसे पहले घायल ड्राइवर की मदद करने की जहमत नहीं उठाई। लोग वाहन में चढ़-चढ़कर मुर्गियां निकालते रहे और बैग, थैलों में भरकर मौके से भागते नजर आए।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि किस तरह कुछ लोग वाहन की छत पर चढ़े हुए हैं और नीचे खड़े अन्य लोग मुर्गियों को इकट्ठा कर रहे हैं। इस दौरान कई लोग वीडियो बनाते भी देखे गए, लेकिन किसी ने भी फंसे हुए व्यक्ति को निकालने की कोशिश नहीं की।

मानवता को शर्मसार करने वाली घटना

स्थानीय लोगों की मानें तो वाहन में भारी संख्या में ब्रॉयलर मुर्गियां भरी हुई थीं, जो हादसे के बाद इधर-उधर फैल गईं। कई मुर्गियां मर गईं तो कई जीवित थीं, जिन्हें लोग उठा-उठाकर ले जा रहे थे। इस बीच ड्राइवर और अन्य लोगों को काफी देर तक किसी प्रकार की मदद नहीं मिल सकी। सभी की नजर सिर्फ मुफ्त की मुर्गियों पर थी।

Exit mobile version