Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को दिए दीपावली उपहार, मिट्टी के दीयों की बिक्री से बढ़ी तिलासो बाई की आमदनी

Jashpur । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज अपने बगिया स्थित निवास कार्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से मुलाकात की और उन्हें दीपावली की शुभकामनाओं के साथ उपहार भेंट किए। हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री को सम्मानपूर्वक धान की बाली उपहार में दी, जिसमें राज्य की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना शामिल थी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने हितग्राही तिलासो बाई से दीये और कलश खरीदे। तिलासो बाई को माटी कला बोर्ड की ओर से एक इलेक्ट्रिक चाक भी प्रदान किया गया है, जिसकी मदद से वह दीपावली के समय दीयों सहित अन्य मिट्टी के सामान बना रही हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी तिलासो बाई ने बताया कि इलेक्ट्रिक चाक से काम में तेजी आने के साथ उनकी आमदनी में भी वृद्धि हुई है। तिलासो बाई अब दीये, चिमनी और गुल्लक जैसे सामान आसानी से और तेजी से बना पा रही हैं, जिससे दीपावली के दौरान उनके उत्पादों की अच्छी खासी बिक्री हुई।

हितग्राहियों ने आवास मिलने पर प्रसन्नता जताते हुए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर कलेक्टर रोहित व्यास और पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version