Dantewada : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने एक दिवसीय दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दरबार में पहुंचकर पूजा-अर्चना की और प्रदेश की जनता के सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और वन मंत्री केदार कश्यप भी मौजूद थे, जिन्होंने भी मां दंतेश्वरी से आशीर्वाद लिया।
मुख्यमंत्री ने अपने प्रवास के दौरान जिले में 167 करोड़ 21 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। उन्होंने मंदिर कॉरिडोर का निरीक्षण करते हुए इसका लोकार्पण भी किया। इसके साथ ही स्व-सहायता समूह की महिलाओं को दो सिटी बसों की सौगात दी, जिससे उनके जीवन में आर्थिक सुधार हो सके।
मुख्यमंत्री साय ने ग्राम पंचायत धुरली और गमवाड़ा के युवाओं को स्व-रोजगार के लिए दो बोलेरो वाहन भी दिए, जिनका संचालन वे स्वयं करेंगे। इस मौके पर बस्तर सांसद महेश कश्यप, दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी, राज्य महिला आयोग के सदस्य ओजस्वी मंडावी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।