प्रेम विवाद में पेट्रोल पंप कर्मचारी युवती की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

सरगुजा। गांधी नगर थाना क्षेत्र के श्री कृपा पेट्रोल पंप में कार्यरत युवती की हत्या का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो भी सार्वजनिक हुआ है। वीडियो में आरोपी युवक को लगभग 1 फीट लंबे धारदार चाकू से युवती पर हमला करते हुए देखा जा सकता है। आरोपी ने चाकू को अपनी बाईक के स्पीडोमीटर के ऊपर छुपाया था और ट्रॉल पंप में घुसकर कुछ ही देर में युवती पर हमला कर दिया।

युवती ने जैसे ही हथियार देखा, जान बचाने के लिए दौड़ना शुरू किया, लेकिन आरोपी ने उसे दौड़ते हुए पीछे से कई बार चाकू मारा। गंभीर चोटों के कारण युवती का इलाज के दौरान अस्पताल में निधन हो गया।

प्रेम संबंध विवाद में हत्या

जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला प्रेम संबंध का है। मृतका विद्यावती गांधी नगर थाना क्षेत्र के चोपड़ापारा स्थित काली मंदिर के पास श्री कृपा फ्युल्स में कार्यरत थी। आरोपी जोगेन्द्र पैंकरा कुसमी का रहने वाला है। दोनों के बीच प्रेम संबंध था, लेकिन किसी कारण से विद्यावती ने रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद आरोपी पिछले 2-3 दिनों से पंप में आकर युवती से बात करने की कोशिश करता रहा।

गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे आरोपी पंप पहुंचा और युवती को रिश्ता जोड़ने के लिए मना रहा था। जब विद्यावती ने मना कर दिया, तो आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान एक कर्मचारी भी बीच-बचाव के प्रयास में हाथ में चोटिल हुआ।

पुलिस की कार्रवाई

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

You May Also Like

More From Author