रायपुर में मसीह समाज का विरोध प्रदर्शन, धर्मांतरण मामले में बजरंग दल पर आरोप, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

रायपुर। धर्मांतरण के एक मामले को लेकर शहर में मंगलवार को मसीह समाज ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। समाज का आरोप है कि बजरंग दल ने उन्हें झूठे मामले में फंसाया है। इस मुद्दे पर मसीह समाज के सैकड़ों लोग रायपुर की सड़कों पर उतरे और रैली निकालकर अपनी आवाज बुलंद की।

सुभाष स्टेडियम से गांधी मैदान तक रैली
सुबह सुभाष स्टेडियम से शुरू हुई रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए गांधी मैदान पहुंची, जहां एक बड़ी सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज के प्रमुख नेताओं ने मंच से संबोधन किया और आरोप लगाया कि धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन किया जा रहा है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि मसीह समाज की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और धार्मिक स्थलों पर पुलिस सुरक्षा बढ़ाई जाए।

राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
सभा के बाद मसीह समाज का प्रतिनिधि मंडल राजभवन पहुंचा, जहां उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। इसमें समाज के लोगों की सुरक्षा, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और झूठे मामलों में फंसाने जैसी घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की गई।

पिछले रविवार का मामला पृष्ठभूमि में
यह प्रदर्शन दरअसल पिछले रविवार को हुई एक घटना के विरोध में हुआ। सरस्वती नगर थाने के सामने स्थित कुकुरबेड़ा बस्ती में धर्मांतरण के आरोप में पुलिस ने एक पक्ष के कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इस कार्रवाई को पक्षपातपूर्ण बताते हुए मसीह समाज ने पहले ही रैली और सभा की घोषणा कर दी थी।

You May Also Like

More From Author