Chunnilal sahu resign: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भाजपा से मिली करारी हार के बाद से पार्टी के नेता नाराज चल रहे हैं। वहीं कांग्रेस में इस्तीफों की बाढ़ भी आ गई है। इसी बीच पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने अब कांग्रेस के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।
अकलतरा के पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने कांग्रेस उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने पीसीसी चीफ दीपक बैज को इस्तीफा पत्र भेजते हुए लिखा है कि वो कांग्रेस की हार से दुखी हैं जिसके कारण उन्होंने यह इस्तीफा दिया है।
Chunnilal sahu resign: आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के पूर्व विधायकों का दल दिल्ली गया था और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ शिकायत भी की थी।
