रायपुर। केंद्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (CIPET) रायपुर में डिप्लोमा एवं पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। इच्छुक छात्र अब 1 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 29 मई निर्धारित थी।
CIPET देशभर में रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत संचालित एक प्रतिष्ठित संस्थान है, जो अध्ययन, अनुसंधान, विकास एवं औद्योगिक तकनीक के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। छत्तीसगढ़ में इसके दो केंद्र – रायपुर (औद्योगिक क्षेत्र भनपुरी) और कोरबा (स्याहीमुड़ी ग्राम, एजुकेशन हब) में स्थित हैं।
संस्थान में AICTE मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम – पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन प्लास्टिक्स प्रोसेसिंग एंड टेस्टिंग (PGD-PPT, अवधि: 2 वर्ष), डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्ड टेक्नोलॉजी (DPMT, अवधि: 3 वर्ष) एवं डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी (DPT, अवधि: 3 वर्ष) संचालित किए जा रहे हैं। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 9 जून 2025 को ऑनलाइन CIPET एडमिशन टेस्ट आयोजित किया जाएगा।
10वीं पास छात्र DPMT और DPT के लिए, तथा B.Sc. पास छात्र PGD-PPT के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी https://cipet25.onlineregistrationform.org/CIPET/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए www.cipet.gov.in वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।