Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

सीआईएसएफ जवान से लूट का मामला सुलझा, तीन आरोपी गिरफ्तार – स्कूटी और हथियार बरामद

रायपुर। राजधानी के माना इलाके में ड्यूटी पर जा रहे सीआईएसएफ जवान से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई स्कूटी, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और चाकू जब्त कर लिया गया है।

घटना 29 अगस्त की सुबह करीब 4 बजे की है। सीआईएसएफ आरक्षक जी. शांता ड्यूटी के लिए स्कूटी (क्रमांक CG 04 MC 7059) से जा रहे थे। वीआईपी रेस्टोरेंट के पास तीन नकाबपोश युवकों ने उन्हें रोका और चाकू दिखाकर धमकाया। विरोध करने पर आरोपियों ने जवान को गिराकर उनकी स्कूटी लूट ली और फरार हो गए। इसके बाद माना थाना में धारा 309(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट और थाना माना की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज, गवाहों से पूछताछ और मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस ने विशाल तांडी को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपने साथियों गुलशन मन्नाडे और यू. गोविन्द के साथ वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान —

पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई स्कूटी, प्रयुक्त दोपहिया वाहन और चाकू बरामद कर लिया है। तीनों के खिलाफ आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version