युद्ध जैसी आपात स्थिति से निपटने दुर्ग और भिलाई में मॉक ड्रिल, पूरे शहर में हुआ 15 मिनट का ब्लैकआउट

दुर्ग/भिलाई। भारत-पाक युद्ध जैसी आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारी के तहत छत्तीसगढ़ के दुर्ग और भिलाई में मंगलवार शाम एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। शाम 7:30 बजे जैसे ही सायरन बजे, पूरा शहर अंधेरे में डूब गया। शहर के प्रमुख चौराहों—सिविक सेंटर, सेक्टर-9, ग्लोब चौक, 25 मिलियन चौक और इक्यूपमेंट चौक—पर ब्लैकआउट कर मॉक ड्रिल की गई।

भिलाई इस्पात संयंत्र में भी बड़ा अभ्यास
सेल के भिलाई इस्पात संयंत्र में जिला प्रशासन के निर्देश पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सीआईएसएफ और संयंत्र की एजेंसियों ने मिलकर तीन प्रमुख स्थानों—एचआरडी विभाग, रेल व स्ट्रक्चरल मिल और ब्लास्ट फर्नेस-7 के पास—पर मॉक ड्रिल की। संयंत्र परिसर में आपात स्थिति में बचाव, राहत और सुरक्षा के सभी पहलुओं को योजनाबद्ध ढंग से परखा गया। विभाग प्रमुख ने इंसीडेंट कंट्रोलर के रूप में मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

राहत व बचाव का रियल टाइम अभ्यास
ड्रिल के दौरान एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड ने संयंत्र में ‘घायलों’ को सुरक्षित बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। इस पूरी प्रक्रिया में बीएसपी के विभिन्न विभागों—फायर ब्रिगेड, सेफ्टी, ऊर्जा प्रबंधन, ओएचएस, सिविल डिफेंस व जनसंपर्क सहित—ने सक्रिय भागीदारी दिखाई। वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में मॉक ड्रिल की प्रत्येक गतिविधि को प्रोटोकॉल के अनुसार अंजाम दिया गया।

जनजागरूकता व नागरिक सहभागिता
दुर्ग शहर में 7:30 से 7:45 बजे तक ब्लैकआउट रहा, जिसमें सेक्टर-1 और सेक्टर-9 हॉस्पिटल को छोड़कर बिजली की आपूर्ति पूरी तरह बंद रही। प्रशासन ने नागरिकों को जनरेटर, इन्वर्टर, मोबाइल टॉर्च जैसे उपकरणों का उपयोग न करने और वाहनों की लाइटें बंद रखने की सख्त हिदायत दी थी। सोशल मीडिया, व्हाट्सएप और माइक के माध्यम से सतर्कता संदेशों का प्रचार किया गया।

आपदा प्रबंधन की गंभीरता को परखने गोपनीयता
मॉक ड्रिल के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि किसी को पहले से जानकारी न हो, जिससे कर्मचारियों और अधिकारियों की वास्तविक प्रतिक्रिया देखी जा सके। संयंत्र प्रबंधन ने बताया कि सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस तरह के अभ्यास उन्हें किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रहने में मदद करते हैं।

You May Also Like

More From Author