Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

Civil Judge Recruitment 2024: मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन

रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) की सिविल जज भर्ती-2023 के अंतर्गत मुख्य परीक्षा (मेंस) के लिए आवेदन करने का आज 3 जुलाई को अंतिम दिन है। प्रीलिम्स में उत्तीर्ण 542 अभ्यर्थी आज ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सीजीपीएससी ने पिछले दिनों आवेदन की तारीख को बढ़ाया था। पहले यह तारीख 28 जून थी। प्रदेश के कई अभ्यर्थियों ने आवेदन की तारीख बढ़ाने के लिए पीएससी से आग्रह किया था, जिसके बाद मेंस परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तारीख बढ़ाई गई थी।

जानकारी के अनुसार, कुल 49 पदों के लिए सिविल जज भर्ती की जा रही है। इसकी परीक्षा 25 अगस्त को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए रायपुर और बिलासपुर में केंद्र बनाए जाएंगे। पिछले साल प्रारंभिक परीक्षा हुई थी और इस साल जनवरी में इसके परिणाम घोषित किए गए थे। प्रीलिम्स के आधार पर 542 अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया गया है।

मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन सीजीपीएससी की वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है। अभ्यर्थियों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन फॉर्म भरकर फीस जमा करनी होगी।

Exit mobile version