रायपुर के साइंस कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद और भिड़ंत की घटना हुई। इस घटना के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने धरना दिया, जिसमें एफआईआर की मांग की गई थी। इस पर छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि इस तरह की नौटंकियों से राजनीति नहीं चलती।
गृह मंत्री का बयान
गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा, “एफआईआर दर्ज हो चुका था, इसके बावजूद पीसीसी चीफ दीपक बैज धरने पर बैठे रहे। इस तरह की नौटंकियों से राजनीति नहीं चल सकती है। जनता सब देख रही है और ऐसे मुद्दों पर राजनीति करना अशोभनीय है। राजनीति में मूल्यों पर चर्चा होनी चाहिए, न कि इस प्रकार के धरने और नौटंकी से।”
पुलिस की कार्यप्रणाली पर चर्चा
गृह मंत्री विजय शर्मा ने बिलासपुर रेंज की समीक्षा बैठक के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने छत्तीसगढ़ की पुलिस व्यवस्था को कमजोर कर दिया था। अब हर संभाग में एक-एक करके बैठकें होंगी, जिनमें कानून व्यवस्था और एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के मामलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आरक्षकों की ट्रेनिंग प्रोग्राम को नियमित किया जाएगा और पुलिस बल को सशक्त बनाने के लिए व्यापक सुधार किए जाएंगे। आने वाले समय में इन सुधारों का संयुक्त प्रभाव देखने को मिलेगा।
राजनीतिक बयानबाजी के बीच, गृह मंत्री ने कानून व्यवस्था को सुधारने और पुलिस के प्रदर्शन को बेहतर करने पर जोर दिया है। वहीं, साइंस कॉलेज की घटना के बाद राजनीतिक माहौल गर्म है, जहां दोनों प्रमुख छात्र संगठनों के बीच विवाद के चलते कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा उठाए गए कदमों पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।