कोरबा: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। प्रचार-प्रसार के बीच कोरबा जिले में भाजपा और निर्दलीय कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। मानिकपुर चौकी क्षेत्र में डीजे बजाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
डीजे की तेज आवाज बनी विवाद की वजह
घटना मानिकपुर चौकी अंतर्गत रविशंकर वाल्मीकि आवास क्षेत्र की है। भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि एक चुनावी सभा के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी के प्रचार वाहन का ड्राइवर और डीजे ऑपरेटर तेज आवाज में गाने बजाकर बाधा उत्पन्न कर रहे थे। इसे लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। घटना स्थल पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।
पुलिस ने संभाला मोर्चा, वाहन जब्त
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान ने बताया कि वार्ड नंबर 26 में एक राष्ट्रीय दल की नुक्कड़ सभा के दौरान एक अन्य प्रत्याशी का प्रचार वाहन तेज आवाज में प्रचार कर रहा था। इसकी शिकायत के बाद पुलिस जांच में पाया गया कि वाहन के पास वैध अनुमति नहीं थी। एसडीएम द्वारा प्रचार अनुमति निरस्त किए जाने के बावजूद वाहन का उपयोग किया जा रहा था, जिसके चलते प्रचार वाहन को जब्त कर लिया गया और छत्तीसगढ़ कोलाहल अधिनियम 1985 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
मारपीट की पुष्टि नहीं, मेडिकल जांच जारी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ड्राइवर से मारपीट की कोई आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है, लेकिन उसका मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।