उपसरपंच चुनाव के दौरान दो गुटों में भिड़ंत, मारपीट का वीडियो वायरल

सरगुजा। जिले के मैनपाट में उपसरपंच चुनाव के दौरान दो गुटों के बीच जबरदस्त मारपीट हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि यह झगड़ा आपसी रंजिश के चलते भड़का, जिसमें अखिलेश यादव और भीमन यादव के समर्थक आमने-सामने आ गए।

ग्राम कुदारीडीह में हुए इस चुनाव के दौरान बहस इतनी बढ़ गई कि मामला झूमाझटकी और मारपीट तक पहुंच गया। वायरल वीडियो में दोनों पक्षों को एक-दूसरे पर हमला करते हुए साफ देखा जा सकता है।

हालांकि, अब तक किसी भी पक्ष ने कमलेश्वरपुर थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। घटना कल शाम की बताई जा रही है, और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।

You May Also Like

More From Author