रायपुर। Meghavi Chhatra Alankran Smaroh: आज, रोहिणीपुरम में सरस्वती शिशु मंदिर ने मेधावी छात्र अलंकरण समारोह की मेजबानी की। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए. इसमें उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल शामिल हुए.
Meghavi Chhatra Alankran Smaroh: बता दें, रोहिणीपुरम में सरस्वती शिशु मंदिर 2023 की मेरिट सूची प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए अलंकरण समारोह की मेजबानी कर रहा है। कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम साय ने कहा कि अच्छे और बुरे का चयन अच्छी शिक्षा से किया जा सकता है. विद्या भारती के छात्र शिक्षा की अलख जगा रहे हैं। राष्ट्र और उसके शाश्वत मूल्यों को शिक्षा के माध्यम से ही संरक्षित किया जा सकता है। जब हम एक-दूसरे के साथ मतभेदों में फंसे रहते हैं तो दुनिया हमें घूरती रहती है। वसुदेव कुटुंबकम और विश्व शांति चर्चा का विषय है। यहां प्रकाश और ज्ञान की तुलना की गई है। तकनीकी प्रगति के इस युग में हमें उपलब्ध सभी तकनीकों में महारत हासिल करनी चाहिए।